गुमला, अक्टूबर 31 -- गुमला, प्रतिनिधि। चाईबासा सदर अस्पताल में एचआईवी संक्रमित खून चढ़ाए जाने के बाद राज्य भर में मचे हड़कंप का असर अब गुमला पर भी दिखने लगा है। शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे से गुमला जिला ब्लड बैंक को भी बंद कर दिया गया। ब्लड बैंक के बाहर नोटिस चिपका कर सूचित किया गया कि आज से न तो ब्लड लिया जाएगा और न ही दिया जाएगा। इस खबर के बाद इलाजरत मरीजों और थैलेसीमिया व सिकल सेल एनीमिया से पीड़ित बच्चों के परिजनों में अफरा-तफरी मच गई। दोपहर से ही कई परिजन ब्लड बैंक के बाहर खून के इंतजार में भटकते नजर आए। चाईबासा प्रकरण के बाद राज्य सरकार ने सभी ब्लड बैंकों की जांच का आदेश दिया है। जांच में अधिकांश ब्लड बैंक गैर-लाइसेंसी पाए गए। जिसके बाद सभी को अस्थायी रूप से बंद करने का निर्देश दिया गया। इसी के तहत गुमला ब्लड बैंक की सेवाएं भी रोक दी...