नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- Gold Silver Price 18 September: सर्राफा बाजारों में आज भी सोने-चांदी के भाव में बड़ी गिरावट दर्ज की जा रही है। फेड के रेट कट का असर दोनों कीमती धातुओं पर देखने को मिल रहा है। आज 24 कैरेट गोल्ड 707 रुपये सस्ता होकर बिना जीएसटी 109264 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। वहीं चांदी के रेट एक झटके में ही 1150 रुपये प्रति किलो घटकर बिना जीएसटी 125563 रुपये पर खुले। 24 कैरेट सोने का भाव जीएसटी समेत 112541 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 129329 रुपये प्रति किलो पर है।क्यों गिरे सोने-चांदी के दाम कामा ज्वेलरी के मैनेजिंग डायरेक्टर कोलिन शाह ने बताया, "अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर 4.25% से 4.0% पर लाना रत्न और आभूषण उद्योग के लिए एक राहत भरा कदम है।" उन्होंने कहा कि, "व्यापार में मौजूदा अ...