देहरादून, दिसम्बर 20 -- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को डालनवाला कोतवाली का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कोतवाल मनोज कुमार मैनवाल ड्यूटी से गायब मिले। मुख्यमंत्री ने तत्काल प्रभाव से कोतवाल को लाइन हाजिर करने का आदेश दिया। मुख्यमंत्री की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मुख्यमंत्री धामी की फ्लीट सोमवार को रायपुर रोड से गुजर रही थी। इस दौरान अचानक वह डालनवाला कोतवाली में पहुंच गए। वहां उन्होंने सबसे पहले ड्यूटी रजिस्टर चेक किया, जिसमें कोतवाली निरीक्षक मनोज मैनवाल की गैर-मौजूदगी पकड़ी गई। मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि जनता की सुरक्षा से जुड़े काम में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कोतवाली के भीतर लॉकअप में गंदगी और अव्यवस्था देख सीएम की नाराजगी और बढ़ गई। उन्होंने अफसरों को फटकार लगाते हुए कहा कि कोतवाली की साफ-...