मिर्जापुर, अगस्त 21 -- राजगढ़। थाना क्षेत्र राजगढ़ ब्लाक तिराहे के पास अनियंत्रित बाइक से गिरकर युवक जख्मी हो गया। ग्रामीणों ने एंबुलेंस से घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती किया गया। मड़िहान थाना क्षेत्र के पडरिया गांव निवासी 26 वर्षीय सौरभ चौधरी बुधवार को अपने भाई के ससुराल इसी थाना क्षेत्र के सेमरा बरहों गांव गया था, जहां से गुरुवार को बाइक से अपने घर वापस लौटते समय राजगढ़ ब्लाक तिराहे के पास बाइक सामने अचानक कुत्ता आ गया, जिससे बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर कर जख़्मी हो गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने एंबुलेंस से घायल को सीएचसी राजगढ़ में भर्ती कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...