बस्ती, फरवरी 23 -- बस्ती, निज संवाददाता। मेडिकल कॉलेज कैली में दो दिवसीय एडवांस कार्डियक लाइफ सपोर्ट का प्रशिक्षण हुआ। अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त प्रो़ डॉ. संदीप साहू की टीम ने शनिवार को चिकित्सकों बेसिक लाइफ सपोर्ट (बीएलएस) एवं एडवांस कार्डिक लाइफ सपोर्ट (एसीएलएस) का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान डॉ. अभिषेक बरनवाल, डॉ़ कल्पना मिश्रा, डॉ़ नेहा सिंह, डॉ़ सुरभि, डॉ़ बीएल कन्नौजिया, डॉ़ रजत पांडेय, डॉ़ आरडी पटेल, डॉ़ प्रवीण गौतम, डॉ़ शैलेन्द्र सिंह, डॉ़ राजेश पासवान आदि स्टाफ मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...