महोबा, नवम्बर 2 -- चरखारी, संवाददाता। लंबे समय तक आर्मी के कब्जे में रहा मंगलगढ़ दुर्ग अब पर्यटन विकास के लिए तैयार किया जा रहा है। जिलाधिकारी किला की विजिट के लिए पहुंचीं। हालांकि उनकी यह विजिट पूरी तरह से व्यक्तिगत रही जहां उपजिलाधिकारी चरखारी व ईओ नगर पालिका ही उनकी आगवानी में मौजूद रहे। मंगलगढ़ दुर्ग से सेना की वापसी के बाद फिलहाल आमजनमानस के लिए प्रतिबंधित किला को देखने के लिए जिलाधिकारी महोबा गजल भारद्वाज रविवार को परिवार के साथ पहुंची। जिलाधिकारी के किला पहुंचने की सूचना जैसे ही स्थानीय प्रशासन को मिली वैसे ही एसडीए चरखारी धीरेन्द्र कुमार राजस्व टीम और अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका के साथ किला पहुंचे तथा जिलाधिकारी की आगवानी की। पूरे तरह से व्यक्तिगत विजिट होने के कारण कुछ खास लोग ही किला पर पहुंच सके। इस दौरान उन्होंने किले के इतिहास...