गुड़गांव, जुलाई 4 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। शहरी निकाय राष्ट्रीय सम्मेलन में शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत भी कार्यक्रम में अचानक पहुंच गए। जबकि उनका संबोधन कार्यक्रम का सम्मेलन के पहले दिन था, लेकिन पहले दिन केंद्रीय मंत्री नहीं पहुंचे। अचानक केंद्रीय मंत्री के पहुंचने पर स्टेज पर कुर्सी कम पड़ गई तो तुरंत उनके लिए अलग से कुर्सी रखी गई। वहीं कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय व अवासीय मंत्री मनोहर लाल और राव इंद्रजीत के बीच कोई बातचीत नहीं हुई। औपचारिक रूप से दोनों ने एक दूसरे से हाथ भी नहीं मिलाया। बता दें कि शुक्रवार को मानेसर में शहरी स्थानीय निकायों के पहले राष्ट्रीय सम्मेलन के समापन सत्र में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल, भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय सुबह 11 बजे पहुंचे थे। जब यह सब स्टेज पर पहुंच कर स...