नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- Dreamfolks Services Ltd Share: ड्रीमफोक्स सर्विसेज लिमिटेड के शेयरों में लगातार दूसरे दिन 5% की गिरावट दर्ज हुई। आज गुरुवार को कंपनी के शेयर Rs.124.51 पर 5% लोअर सर्किट में ट्रेड कर रहे थे। स्टॉक का 52-सप्ताह का लो Rs.123 और 52-सप्ताह का हाई Rs.512.85 है। कंपनी का मार्केट कैप Rs.663 करोड़ है। कंपनी के शेयरों में गिरावट के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, पिछले कुछ समय से चुनौतियों का सामना कर रही ड्रीमफॉक्स ने घरेलू हवाईअड्डा लाउंज सेवाएं बंद कर दी हैं। कंपनी ने मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद यह ऐलान किया था। इसके बाद बुधवार को शेयर में लोअर सर्किट लगा था।कंपनी ने क्या कहा कंपनी ने 16 सितंबर को एक रेगुलेटरी फाइलिंग में जानकारी दी कि उसने डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज सेवाओं को अपने क्लाइंट्स के लिए बंद कर दिया है, और यह फ...