दिल्ली, सितम्बर 16 -- दिल्ली के धौला कुआं में हुए कार हादसे के बाद जहां एक परिवार की पूरी खुशियां उजड़ गईं तो वहीं दूसरी ओर आरोपी गगनप्रीत का परिवार कटघरे में खड़ा है। नवजोत सिंह की मौत के बाद उनके बेटे का रो-रोकर बुरा हाल है और पत्नी की हालत गंभीर है। इस दौरान उस वक्त बीएमडब्ल्यू चला रही गगनप्रीत ने खुद को बेगुनाह बताया है। उसने कहा कि उससे ये घटना अनजाने में और अचानक हो गई। यही नहीं, उसने खुद के लिए जमानत बी मांगी है। फिलहाल गगनप्रीत कौर दो दिन की न्यायिक हिरासत में है। धौला कुआं कार हादसे के बाद आरोपी गगनप्रीत कौर ने जोर देकर कहा है कि यह दुर्घटना पूरी तरह से अचानक और अनजाने में हुई थी। उनके वकील ने बताया कि वह दो नाबालिग बेटियों की मां हैं, उनका कोई आपराधिक इतिहास नहीं है, और इस दुर्घटना में उन्हें खुद भी सिर में चोट लगी है। भारतीय ना...