वरिष्ठ संवाददाता, अगस्त 24 -- UP Politics: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में बतौर कैबिनेट मंत्री शामिल एनडीए की सहयोगी निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.संजय निषाद अचानक ऐक्शन मोड में दिख रहे हैं। उन्होंने अपने छोटे बेटे और यूपी की चौरी चौरा सीट से विधायक इंजीनियर सरवन निषाद को प्रदेश प्रभारी के पद से हटा दिया। इतना ही नहीं, प्रदेश अध्यक्ष के पद से रविंद्र मणि निषाद की भी छुट्टी कर दी है। नई दिल्ली में हुए अधिवेशन के बाद निषाद पार्टी में हुए इन अहम बदलाव को करीब 16 महीने बाद (2027 में) उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है। अपने बेटे को पार्टी संगठन के पद से हटाकर उन्होंने परिवारवाद का आरोप लगाने वालों को संदेश देने की कोशिश की है। पार्टी हाईकमान ने जिला स्तर पर भी कार्यकारिणी में व्यापक...