अलीगढ़, अप्रैल 29 -- अचानक इतने टायर कहां से आए? जांच के लिए पहुंचे एसएसपी सपा सांसद रामजीलाल सुमन पर रविवार को गभाना के पास हमले में छानबीन टायर की दुकान चलाने वाले व्यक्ति के अलावा आसपास के लोगों से पूछताछ दुकानदार के गांव में जाने पर लोगों ने फेंके थे टायर, साजिश की कोई बात नहीं करणी सेना के कार्यकर्ताओं को बुलाकर दोबारा ऐसी घटना न करने की हिदायत अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सपा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर हमले की गूंज शासन तक पहुंची है। घटना के पीछे सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर इतने टायर कहां से आए? कहीं कोई साजिश तो नहीं थी। इसकी जांच के लिए सोमवार को एसएसपी संजीव सुमन खुद घटनास्थल पर पहुंचे। टायर की दुकान चलाने वाले व्यक्ति के अलावा आसपास के लोगों से पूछताछ की। लेकिन, साजिश जैसी कोई बात सामने नहीं आई। लोगों ने बताया कि टायर दुकान के ...