कानपुर, अक्टूबर 31 -- शासन की टीम ने हैलट इमरजेंसी के रेडजोन में डॉक्टरों से किया सवाल चिकित्सा शिक्षा से लेकर मरीजों को स्वास्थ्य सेवा व इलाज की जानकारी ली 09 घंटे तक टीम ने चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य की जुटाई जानकारी 03 सदस्यीय शासन की टीम ने एक -एक बिंदुओं के बारे में जाना कानपुर, प्रमुख संवाददाता। अगर अचानक एक साथ कई घायल या बीमार आ जाएं तो क्या करेंगे। संभालने से लेकर उनका जल्द इलाज कैसे करेंगे। कम समय में जान बचाने की चुनौती से निपटने के लिए क्या सोचा है। यह सवाल शासन की तीन सदस्यीय टीम ने गुरुवार सुबह हैलट इमरजेंसी के रेड जोन में जूनियर डॉक्टरों से किए तो कुछ पल के लिए सन्नाटा छा गया। हालांकि जूनियर डॉक्टरों ने भी उनके एक-एक सवालों का जवाब आत्मविश्वास से दिया। टीम ने नर्सों से ड्यूटी रोस्टर की जानकारी ली। आईसीयू में जीवनरक्षक उपक...