मोतिहारी, मई 14 -- मधुबन,निज संवाददाता। मधुबन में विपदा का कहर टूट पड़ा है। अचानक आयी विपदा ने मधुबन के दो गांवों के पांच बच्चों की जान ले ली है। सभी पांचों बच्चों को बूढ़ी गंडक नदी लील ली है। इससे नदी के किनारे बसे लोग अपने बच्चों पर कड़ी नजर रखने लगे हैं। ताकि वे बूढ़ी गंडक नदी के किनारे नहीं पहुंच सके। बताते हैं कि 10 मई को गुलाब खां ग्राम के तीन बालक गांव के पास से गुजरने वाली बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने गए। इस क्रम में तीनों बालक नदी के गहरे पानी में डूब गए। ग्रामीणों ने डूब रहे एक बालक अंसार आलम के पुत्र अयान को बचा लिया। जबकि नौशाद आलम के पुत्र नासीर आलम व आजाद आलम के पुत्र अरमान आलम का शव नदी से बाहर निकला। वहीं 12 मई की संध्या नन्हकार ग्राम के सुरेश राम की पुत्री राज नंदनी कुमारी, अंकुश कुमार की पुत्री अंजली कुमारी व पुत्र चमचम कुमा...