संवाददाता, दिसम्बर 12 -- यूपी के सीतापुर में गुरुवार की रात अचानक आठ छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई। ये सभी छात्राएं सीतापुर के रेउसा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय (केजीबीवी) की हैं। खाना खाने के तुरंत बाद छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई। छात्राओं को उल्टियां और सांस लेने में परेशानी होने लगी। छात्राओं की हालत देख अफरा-तफरी मच गई। छात्राओं का जिला अस्पलताल में इलाज चल रहा है। वहीं, जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए सीडीओ की अघ्यक्षता में चार सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है। कमेटी 24 घंटे के भीतर अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करेगी। मिली जानकारी के अनुसार रेउसा के केजीबीवी आवासीय विद्यालय में गुरुवार रात करीब नौ बजे छात्राओं ने खाना खाया। खाना खाने के बाद छात्राएं अपने कमरे में आ गई। कुछ देर बाद ही छात्राओं की तबियत ...