चित्रकूट, नवम्बर 24 -- चित्रकूट। संवाददाता मानिकपुर तहसील क्षेत्र के चुरेह केशरुआ गांव के मजरा केकरामार रविवार को तड़के छविलाल के मकान में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। जिससे मकान समेत गृहस्थी का रखा सामान जलकर खाक हो गया। पीड़ित ने बताया कि घर में उसके बूढ़े पिता कामता व मां कल्ली के अलावा भतीजा मनीष सो रहे थे। जबकि वह अपनी पत्नी अरुणा व भाई के साथ धान की फसल काटने खेत चला गया था। आग से पूरी गृहस्थी जल गई है। आग पर ग्रामीणों ने किसी तरह काबू पाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...