नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- लाइफ में कई चीजें इतनी अचानक होती हैं कि संभलने का समय ही नहीं मिलता। खासतौर से अनहोनियां किसी को बताकर नहीं आतीं, जिस वजह से हम तैयार भी नहीं होते। ऐसी ही एक घटना है अचानक आग लगना। ये कोई आम घटना नहीं है, इसके केस आय दिन टीवी और अखबारों में सुनने को मिल जाते हैं। कभी शॉर्ट सर्किट की वजह से या कई बार किसी लापरवाही के चलते, इसके कई कारण हो सकते हैं। हेल्थ एक्सपर्ट्स बताते हैं कि ज्यादातर लोगों को ये पता ही नहीं होता कि ऐसी स्थिति में क्या करना है, जिस वजह से वो अपनी जान नहीं बचा पाते। डॉ रेबेका ने एक वीडियो पोस्ट के जरिए बताया है कि ऐसी स्थिति में आखिर क्या करना चाहिए। आइए जानते हैं।सबसे पहले नाक और मुंह बंद करें डॉ रेबेका कहती हैं कि सबसे पहले आपको जहरीले धुएं को अपने अंदर जाने से रोकना चाहिए। इसके लिए सबसे पहले एक...