गंगापार, मई 11 -- मांडा क्षेत्र के कुछ गांवों और भारतगंज कस्बे में अचानक तेज आंधी और बरसात से जगह जगह पेड़ गिरने से बिजली के पोल व तार टूटे, जिससे आपूर्ति और आवागमन बाधित हो गया। तेज आंधी से आम के फसल को भी काफी नुकसान हुआ। रविवार दोपहर बाद अचानक तेज आंधी और बरसात से भारतगंज कस्बे के मोहम्मद अली रोड मोहल्ला में पूर्व चेयरमैन यासमीन खान के दरवाजे पर एक विशाल व प्राचीन नीम का पेड़ गिर गया। पेड़ गिरने से तीन बिजली के पोल और विद्युत तार भी टूट गये, जिससे विद्युत आपूर्ति और मोहल्ले का आवागमन बाधित हो गया। भारतगंज जैसे घने कस्बे में दिन में अचानक पेड़ गिरने से बिजली के तार व पोल गिरने के अलावा गनीमत रहा कि कोई भी हताहत नहीं हुआ। कस्बे के मोहम्मद अली रोड मोहल्ले की बिजली तीन पोल और तार गिरने के बाद कब तक बहाल हो पायेगी, इसे लेकर मोहल्ले के नागरि...