सोनभद्र, अक्टूबर 13 -- डाला,हिंदुस्तान संवाद। मानस परिवार सेवा समिति के नेतृत्व में नगर पंचायत क्षेत्र के ऊंची पहाड़ी पर विराजमान अचलेश्वर महादेव मंदिर के 58 वां स्थापना दिवस पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भव्य कलश यात्रा निकालकर साप्ताहिक अनुष्ठान व यज्ञ का शुभांरभ रविवार को किया गया। इस दौरान हर-हर महादेव के उद्घोष से पूरा नगर गुंजायमान हो उठा। मंदिर के महंत पंडित मुरली तिवारी के दिशा-निर्देश में विंध्यधाम व काशी क्षेत्र तथा जनपद के अलग-अलग स्थान से पधारे पंडितों ने गगनभेदी मंत्रोच्चार के साथ कलश पूजन कराकर कलश यात्रा निकाली गई। कलशयात्रा व शोभायात्रा नगर में परिक्रमा करते शीतला मंदिर तक पहुंची। वहां से पुनः वापस नगर परिक्रमा करते हुए पुन: अचलेश्वर महादेव मंदिर पहुंची। कलश यात्रा में सैकड़ों कलशों के साथ महिलाएं व बालिकाएं शामिल हुई। पूरे ...