अलीगढ़, सितम्बर 19 -- अलीगढ़, संवाददाता। पितृपक्ष प्रदोष पर शुक्रवार को श्री अचलेश्वर धाम में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का विशेष रुद्राभिषेक कर पूजा-अर्चना की। कार्यक्रम में भक्तगणों ने आस्था और श्रद्धा से भोलेनाथ का जलाभिषेक कर परिवार और समाज की मंगलकामना की। भगवान शिव की भव्य आरती पुजारी राजू गोस्वामी ने सम्पन्न कराई। जिसके उपरांत भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया। पूरे मंदिर परिसर में हर-हर महादेव के जयघोष गूंजते रहे और वातावरण शिवमय बना रहा। इस मौके पर महंत पंकज गिरी, रजत गोस्वामी, अमन वार्ष्णेय, अनिल बजाज, मुकेश बूरे, शिवकुमार, राजबहादुर गुप्ता, श्याम वार्ष्णेय, बृजेश गुप्ता, शिवम वर्मा, आशु अघोर, घनेंद्र कुमार, राजू गणपत, देव जौहरी, सुगम अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...