प्रयागराज, जनवरी 25 -- अचला सप्तमी पर रविवार को संगम तट पर आस्था का हुजूम उमड़ा। भोर से त्रिवेणी में पुण्य की डुबकी लगाने का शुरू हुआ सिलसिला शाम तक जारी रहा। मेला प्रशासन ने शाम तक डेढ़ करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान का दावा किया। धूप खिलने के बाद संगम क्षेत्र में माघ मेला के प्रमुख स्नान पर्वों की तरह नजारा रहा। सुबह संगम के साथ गंगा सभी घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आई। मेला प्रशासन ने 50-60 लाख श्रद्धालुओं के संगम में स्नान करने का अनुमान लगाया था। सुबह की भीड़ प्रमुख स्नान पर्व की तरह दिखाई पड़ी तो भीड़ प्रबंधन की तैयारी होने लगी। सुबह नौ बजे तक संगम और शहर की व्यवस्था बड़े स्नान पर्वों की तरह कर दी गई। भीड़ देखने के बाद मेला क्षेत्र में चार पहिया वाहनों का प्रवेश रोका जाने लगा। सुबह 10 बजे के बाद बालसन चौराहा पर वाहनों को संगम जाने स...