अलीगढ़, नवम्बर 14 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। पुराने शहर की लिंक सड़कों की नगर निगम सूरत बदलेगी। गुरुवार को मेयर प्रशांत सिंघल, नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने दिल्ली से इंजीनियर व आर्केटेक्ट की टीम के साथ पुराने शहर का भ्रमण किया। अचलताल, फूल चौराहा, बारहद्वारी, मदार गेट, अब्दुल करीम चौराहा, जयगंज व सराय लवरिया तक अफसरों ने पैदल भ्रमण किया। तय किया कि उक्त स्थानों की सड़कों को सुंदर बनाया जाएगा। सड़क निर्माण के साथ सौंदर्यीकरण के कार्य को शामिल करते हुए प्रस्ताव तैयार करने के मेयर ने निर्देश दिए। गुरुवार को महापौर और नगर आयुक्त ने दिल्ली से सिविल इंजीनियर और आर्किटेक्ट की पांच सदस्य टीम को बुलाकर अचल सरोवर से मदार गेट, मदार गेट से फूल चौराहे, सराफा बाजार से अब्दुल करीम चौराहा से महावीर गंज होते हुए सराय लावरिया तक पैदल भ्रमण किया। व्याप...