अलीगढ़, अगस्त 19 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अचलताल की दुकानों की नीलामी में लापरवाही पर नगर आयुक्त ने डिमांड लिपिक दिनेश सक्सेना को निलंबित कर दिया है। उप नगर आयुक्त अमित कुमार सिंह को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। अचलताल क्षेत्र की कुल 32 नई दुकानों में से 18 जुलाई 2025 को हुई नीलामी में केवल 4 दुकानें ही नीलाम हो सकीं थी। शेष दुकानों की नीलामी के लिए तत्काल पुनः तिथि निर्धारित कर विज्ञापन जारी किया जाना आवश्यक था, किंतु विभागीय लापरवाही के कारण नीलामी से संबंधित पत्रावली एक माह बाद नगर आयुक्त के सामने प्रस्तुत की गई। इस देरी से नगर निगम को राजस्व हानि हुई और निगम की छवि भी प्रभावित हुई। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने इसे आदेशों की अवहेलना एवं गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए लिपिक सक्सेना को निलंबित करते हुए मुख्य कार्यालय से संबद्ध किया...