हजारीबाग, मई 3 -- विष्णुगढ़ प्रतिनिधि। अचलजामो में शनिवार से श्री श्री 1008 लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की शुरूआत हुई। इसे लेकर यज्ञ मंडप परिसर से भव्य कलश सह शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें हजारों की संख्या में कलश यात्री श्रद्धालु शामिल हुए। भगवा ध्वज, गाजे-बाजे एवं ढ़ोल नगाड़े के साथ जयघोष करते हुए श्रद्धालु करीब चार किमी की दूरी पैदल तय कर सिरैय के उत्तरवाहिनी जमुनियां नदी पहुंचे। जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश पात्र में जल अधिष्ठापित कराया गया। इसके बाद जयघोष करते हुए श्रद्धालु पुनः यज्ञमंडप पहुंचकर पवित्र कलश की स्थापना की। कलश यात्रा में मांडू विधायक निर्मल महतो भी शामिल हुए। उन्होंने श्रद्धालुओं का उत्साहवर्द्यन करते हुए जयघोष कर कहा कि यज्ञ सनातन प्रेमियों की आस्था से जुड़ा है। यज्ञ से माहौल पवित्र एवं विचारधारा निर्मल होती है। यज्ञ कमेटी...