बलिया, सितम्बर 20 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। जय मां काली स्पोर्टिंग क्लब (लालगंज) की ओर से चल रही रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच गुरुवार की रात अचलगढ़ व कोड़हरा के बीच खेला गया। इसमें अचलगढ़ की टीम 24 प्वाइंट से विजयी होकर फाइनल में स्थान पक्का कर लिया। उद्घाटन सपा बैरिया विधानसभा अध्यक्ष दशरथ यादव ने फीता काटकर तथा खिलाड़ियों से परिचय कराकर किया। इसके बाद दोनों टीमों के कप्तानों के बीच टांस कराया। अचलगढ़ की टीम ने टास जीतने के बाद रेड शुरू की। खिलाड़ियों ने बेहतरीन दमखम और रणनीति का प्रदर्शन किया। लिहाजा मैच शुरूआत से ही रोमांचक बना रहा है, दोनों टीमों के बीच कड़ा संघर्ष चलता रहा। पहले हाफ में दोनों टीमों ने एक-दूसरे पर बढ़त बनाने की पूरी कोशिश की, लेकिन स्कोर में काफी अंतर रहा। दूसरे हाफ में दर्शकों की तालियों क...