उन्नाव, मार्च 3 -- उन्नाव, संवाददाता। अचलगंज थाना क्षेत्र के उन्नाव लालगंज हाईवे पर सोमवार सुबह ट्रक की चपेट में आने से हाई स्कूल की परीक्षा देने जा रहे छात्र की मौत हो गई। हादसे की जानकारी घरवालों को हुई तो कोहराम मच गया। सदर कोतवाली क्षेत्र के आदर्श नगर मोहल्ला के रहने वाले शिवम पुत्र कमल दास अपने भाई शिवपूजन के साथ बाइक से परीक्षा देने के लिए जा रहा था। सोमवार करीब पौने 7 बजे उन्नाव लालगंज हाइवे स्थित मुगूलपुर गांव के पास ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनों भाई सड़क पर गिर कर जख्मी हो गए। हादसा देख राहगीरों ने एंबुलेंस बुलाकर घायल छात्रों को जिला अस्पताल के इमरजेंसी भेज दिया। जहां इमजेंसी डॉक्टर ने शिवम को मृत घोषित कर दिया। जबकि जख्मी भाई शिव पूजन को भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने जांच के ब...