उन्नाव, जनवरी 22 -- अचलगंज। साईं दरबार सेवा समिति की ओर से बदरका स्थित अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद स्मारक परिसर में गुरुवार को सर्व धर्म सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में विभिन्न धर्मों के धर्माचार्यों ने अनेकता में एकता की विशेषता और भारत की अखंडता पर जोर दिया। सम्मेलन में सिख धर्म गुरु परमजीत सिंह ढिल्लो ने कहा कि पूजा पद्धतियाँ भले अलग हों, लेकिन वतन एक है और भारत की एकता बनाए रखने के लिए ऐसे कार्यक्रम आवश्यक हैं। जैन धर्म गुरु डॉ. अजय जैन ने सभी धर्मों के लोगों को एक मंच पर आने और आजाद के भारत के सपनों को साकार करने का संदेश दिया। स्वामी स्वरूपानंद ने जाति और धर्म के भेद भूलकर समृद्ध भारत बनाने की अपील की। इस्लाम धर्म गुरु शाहीन काजमी ने कहा कि आजादी में सभी धर्मों ने योगदान दिया और अब नफरतें भूलकर मिलकर आगे बढ़ना होगा। आचार्य विवेक ...