उन्नाव, जुलाई 7 -- अचलगंज, संवाददाता। थाना क्षेत्र में तुर्किया बदरका गांव के निकट रमचरामऊ पुलिया के पास सोमवार सुबह एक युवक का शव सिटी ड्रेन के कीचड़ में दबा मिला, जो खून से लथपथ था। युवक की हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। गर्दन को धारदार हथियार से काटा गया है। मुंह और होंठ पर भी जख्म के निशान हैं। बताया जा रहा है कि पुलिया के ऊपर तथा रेलिंग पर खून पड़ा था। अचलगंज में लखनऊ-कानपुर हाईवे से करीब तीन किलोमीटर दूर सुपासी और रमचरामऊ गांव के बीच से एक सिटी ड्रेन नाला निकला है। इसमें साल भर गंदा पानी बहता रहता है। इधर से सोमवार सुबह गुजर रहे राहगीरों और ग्रामीणों ने पुलिया के आसपास खून पड़ा देखा। इसकी चर्चा होते ही मौके पर भारी भीड़ एकत्र हो गई। इस दौरान सिटी ड्रेन के कीचड़ में युवक का शव पड़ा दिखा। सुपासी महिला ग्राम प्रधान राजश्र...