उन्नाव, नवम्बर 23 -- अचलगंज, संवाददाता। सहालग शुरू होते ही अचलगंज के मुख्य और हड़हा मार्ग पर पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रही। इन मार्गों पर दुकानदारों के कब्जे और डंपरों की आवाजाही के कारण वाहन सवार परेशान रहे। दस मिनट का सफर तय करने में करीब 45 मिनट का समय लग रहा है। थाने से कुछ कदम की दूरी पर स्थित चौराहे पर सिपाही की बजाय होमगार्ड की ड्यूटी लगाई जा रही है। अचलगंज और हड़हा मार्ग पर व्यापारियों ने दुकानों को सड़क के दोनों किनारों तक फैला रखा है, जिससे वाहनों का संचालन मुश्किल हो गया है। अचलगंज निवासी राजन शुक्ल ने बताया कि गंगा एक्सप्रेस-वे की ओर जाने वाले मिट्टी के डंपर अचलगंज चौराहे से होकर पुरवा की ओर जाते हैं, जिससे पूरे दिन जाम बना रहता है। वहीं, हड़हा की सभासद अनीता निगम का कहना है कि सहालग के दौरान दुकानदार ग्राहकों को आकर्षित करने...