उन्नाव, मई 28 -- अचलगंज, संवाददाता। रौतापुर गांव में बुधवार सुबह जमीन विवाद के बाद युवक का शव बरामदे में फंदे से लटका मिला। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर करीब तीन घंटे तक हंगामा किया। मामले के तूल पकड़ने पर इंस्पेक्टर ने कार्रवाई का आश्वासन देकर परिजनों को शांत कराया। रौतापुर गांव के महेश यादव का परिवार में ही घर के सामने सहन को लेकर कई महीनों से विवाद चल रहा है। एक सप्ताह पहले पुलिस ने समझौता करवाने के बाद भूमि का बंटवारा करवाया था। एक पक्ष इस बंटवारे को मानने को तैयार नहीं है। बुधवार को विवादित भूमि पर महेश यादव के पक्ष ने निर्माण शुरू कराया तो ईंट-पत्थर चलने लगे और दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। महेश अपने बेटे आदित्य को लेकर पहले थाने पहुंचे और दूसरा पक्ष भी आ रहा था। इसी दौरान महेश के 18 वर्षीय छोटे बेटे अनूप उर्फ दीपू के फंदे पर लटके...