बागपत, जुलाई 30 -- अघोषित विद्युत कटौती के कारण उपभोक्ताओं अच्छी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसका असर उद्योगों पर भी पड़ रहा है जिस कारण उद्यमियों में रोष व्याप्त है। पिछले दो माह से अघोषित विद्युत कटौती से क्षेत्रवासी बिलबिलाए हुए हैं। 24 घन्टे में से 18 घन्टे भी नियमित रूप से विद्युत आपूर्ति नहीं मिल पा रही है। जो आपूर्ति मिल रही है, वह किश्तों में दी जा रही है जिससे उपभोक्ता ज्यादा परेशान है। बिजरौल रोड, शाहमल एनक्लेव, बावली रोड समेत दूसरे स्थानों पर सोमवार की शाम को गुल हुई विद्युत आपूर्ति रात्रि 3 बजे तक भी सुचारू नहीं हो सकी। लोगों के इन्वर्टर तक जवाब दे गए, अधिकारियों ने फोन तक उठाने बन्द कर दिये तो लोगों में आक्रोश बढ़ना शुरू हो गया। फाल्ट तलाशने के बावजूद घँटों तक आपूर्ति सुचारू नहीं हुई। उपभोक्ताओं हरीश शर्मा, रूपेश तोमर...