बस्ती, जुलाई 26 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। एमडी डिस्कॉम वाराणसी के एमडी के निर्देश के बाद भी ट्रिपिंग व अघोषित बिजली कटौती की समस्या बरकरार है। समस्या से नाराज केशवपुर के ग्रामीणों ने शुक्रवार को विद्युत उपकेंद्र विक्रमजोत का घेराव किया। ग्रामीणों के आक्रोश को देखकर वहां मौजूद बिजली कर्मी डर गए और मदद के लिए उन्हें पुलिस बुलानी पड़ी। आधा दर्जन सिपाहियों के साथ पहुंचे चौकी इंचार्ज शशिशेखर सिंह ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया। घघौवा संवाद सूत्र के अनुसार लगातार हो रही बिजली कटौती व लो-वोल्टेज की समस्या से नाराज केशवपुर के लोगों का धैर्य जवाब दे गया। दर्जनों ग्रामीण उपकेंद्र पर जा धमके और नारेबाजी करने लगे। मौके पर जेई और एसडीओ कोई नहीं था। ग्रामीणों का कहना था कि बेतहाशा बिजली कटौती हो रही है। ट्रांसफॉर्मर ओवरलोडेड है। वहां 63 केवीए ...