भदोही, नवम्बर 29 -- ऊंज, हिन्दुस्तान संवाद। विद्युत पावर हाउस वहिदा नगर से जुड़े चार फीडर के सैकड़ों गांव में हो रही अघोषित बिजली कटौती से गेहूं की पहली सिंचाई बाधित हो रही है। बार-बार हो रही ट्रिपिंग से किसानों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। बिजली विभाग की लापरवाही से उपभोक्ताओं में रोष बढ़ता जा रहा है। वहिदा पावर हाउस से जुड़े सैकड़ों गांव में आपूर्ति व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। दिन-रात हो रही अंधधुंध कटौती से कृषकों की दिक्कत बढ़ा दी है। ऐसे में किसानों ने विभागीय अधिकारियों का ध्यानाकृष्ट कराते हुए रोस्टर के अनुरूप बिजली आपूर्ति करने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...