बिजनौर, जुलाई 10 -- कोतवाली देहात क्षेत्र के कई गांवों में अघोषित विद्युत कटौती से ग्रामीणों को बुराहाल है। बिजली कटौती से गुस्साए ग्रामीणों ने विद्युत उपकेंद्र शादीपुर पर जमकर हंगामा करते हुए सभी फीडर बंद करा दिए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाया। कोतवाली देहात क्षेत्र के कस्बा कोतवाली, अकबराबाद व शादीपुर विद्युत उपकेंद्र से सोमवार और मंगलवार रात अंधाधुंध विद्युत कटौती की गई। विद्युत उपकेंद्र शादीपुर के बरुकी फीडर पर मंगलवार रात विद्युत आपूर्ति बंद हो गई। विद्युत आपूर्ति बन्द होने पर क्षेत्र के गांव मालीवाला, नगला, लक्खुवाला, बरुकी के काफी लोग उपकेंद्र शादीपुर पर पहुंचे और जमकर हंगामा किया। इस दौरान जेई से ग्रामीणों ने बात की, लेकिन जेई की बात से ग्रामीण सहमत नहीं हुए। इसके बाद ग्रामीणों ने विद्युत उपकेंद्र शादीपुर के...