गाजीपुर, सितम्बर 10 -- खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र में लगातार बढ़ रही गर्मी के साथ-साथ बिजली कटौती ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। मौधा, सौना, खानपुर और रामपुर उपकेंद्रों से जुड़े 30 गांवों में अघोषित कटौती की जा रही है, जिससे करीब 50 हजार की आबादी प्रभावित हो रही है। दिन में आठ से दस बार बिजली आने-जाने से न केवल आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है, बल्कि व्यापार भी ठप होने लगा है। रात में कटौती के चलते लोग गर्मी और उमस में सो नहीं पा रहे। सोमवार को तापमान 32 डिग्री सेल्सियस पहुंचते ही कई इलाकों की विद्युत व्यवस्था चरमरा गई। पहले सितंबर में बनाए गए रोस्टर के अनुसार बिजली की आपूर्ति होनी थी, लेकिन अब तय समय की जगह अधिक समय तक कटौती हो रही है। सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे और शाम 5 बजे से कटौती का समय तय था, पर अब 6 घंटे की बजाय 14 से 16 ...