प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 8 -- लालगंज। स्थानीय कस्बे में भी बिजली की अघोषित कटौती हो रही है। दिन के साथ रात में भी हो रही बिजली कटौती से व्यापारियों में आक्रोश है। आक्रोशित व्यापारियों ने उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष उदयशंकर दुबे के नेतृत्व में रविवार को बैठक की। इसमें बिजली कटौती को लेकर नाराजगी जताई। इसके साथ ही सुचारू रूप से बिजली न मिलने पर बिजली निगम के खिलाफ आवाज बुलंद करने का ऐलान किया। बैठक में व्यापार मंडल महामंत्री राजकुमार मिश्र, रामपुर बावली व्यापार मंडल अध्यक्ष राजू सिंह, धीरेंद्र मणि शुक्ल, डॉ. रमाशंकर शुक्ल, फारुख अहमद, इबादुर्रहमान, अंजनी कौशल, कमला प्रसाद जायसवाल, संजय सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...