मऊ, जून 3 -- दोहरीघाट। गर्मी और उमस के बीच बिजली की अघोषित कटौती ने दोहरीघाट के नागरिकों को रुलाना शुरू कर दिया है। रोजाना छह से आठ घंटे की कटौती की जा रही है, जिसकी वजह से नागरिक तो परेशान हैं ही, साथ में कारोबार भी प्रभावित हो रहा है। सबसे ज्यादा सीएनजी और पेट्रोल पंप संचलकों को रही है, क्योंकि बिजली न रहने से पंप संचालित नहीं हो पा रहे हैं। हालात ये है कि किसी भी रोज क्षेत्रवासियों का गुस्सा फूट सकता है। वहीं, विभागीय अभियंता रोस्टर के अनुसार और फाल्ट ठीक करने के लिए कटौती करने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं। गोंठा और कोरौली बिजली उपकेंद्र से क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांवों को सप्लाई होती है। इसमें गोंठा उपकेंद्र से जुड़े दोहरीघाट कस्बे को लगभग 22 घंटे और ग्रामीण क्षेत्रों को 18 घंटे बिजली मिलनी चाहिए, लेकिन यहां ऐसा नहीं है। प्...