हाथरस, जून 14 -- फोटो, 1, सासनी में तेज हवा के कारण लाइन बंद होने के बाद विद्युत कर्मी लाइन ठीक करते हुए अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान, गर्मी से हुए बेहाल सासनी। मौसम की मार अघोषित बिजली कटौती से सभी ओर त्राहिमाम मचा हुआ है। गर्मी का प्रचंड तापमान बेहाल ट्रांसफार्मर नहीं झेल पा रहे हैं। गांव और शहरों में बिजली की आंख मिचैली का खेल चल रहा है। जिससे लोगों को प्रचंड गर्मी की मार और बीमारियों से जूझना पड रहा है। बिजली विभाग कटौती का प्रमुख कारण अतिरिक्त लोड को बता रहा है। गुरुवार की रात को शहर में रात भर बिजली की आवाजाही लगी रही। बिजली कटौती से शहरों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों का भी हाल बेहाल है। सासनी क्षेत्र में चाहे वह शहर हो या गांव हर दिन ब्लैक आउट की स्थिति बन रही है। मुहल्ले घंटों अंधकार में डूब रहते हैं। प्रत्येक दिन की यही स्थिति है...