हरदोई, मई 10 -- पाली। गर्मी बढ़ते ही बिजली ने परेशान करना शुरू कर दिया है। ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि और मेंटिनेंस के बाद भी उपभोक्ताओं को निर्बाध रूप से बिजली नहीं मिल पा रही है। शुक्रवार रातभर बिजली आती-जाती रही। गर्मी में 30 हजार लोग परेशान रहे। नगर की बिजली व्यवस्था पटरी पर लाने के लिए काफी समय से सुधार किया जा रहा है पर को बढ़े तापमान से बिजली लड़खड़ा गई। दिन में दोपहर बाद कस्बा के फीडर पर जुड़े ग्रामीण क्षेत्रों में आए फॉल्ट से दो घण्टे से अधिक समय तक बिजली सप्लाई बंद रही। इसके बाद सप्लाई चालू हुई तो कस्बा में फॉल्टों की झड़ी लग गई। एक के बाद एक आधा दर्जन मोहल्लों में ट्रांसफार्मरों की लीडें जलना शुरू हो गईं। शाम सात बजे से रात 12 बजे तक फॉल्ट ठीक होने तक बिजली गुल रही। फिर देर रात में कई मोहल्लों में बंच लाइन जलने से बिजली कटौती होत...