बलरामपुर, मई 9 -- आंदोलन की चेतावनी एक फीडर के सहारे की जा रही मोहल्लों की बिजली आपूर्ति, अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान निर्धारित रोस्टर के अनुरूप गांवों में नहीं मिल पा रही बिजली, ग्रामीण क्षेत्रों का हाल बेहाल बलरामपुर, संवाददाता। नगर क्षेत्र के आधा दर्जन मोहल्लों में गुरुवार रात करीब पांच घंटों तक बिजली आपूर्ति बाधित होने से लोग परेशान दिखे। देर रात बिजली कटी तो लोग गर्मी से बिलबिला उठे। बढ़ती गर्मी में अघोषित बिजली कटौती लोगों पर भारी पड़ रही है। कभी लोकल फाल्ट तो कभी ऊपर से कटौती के नाम पर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली गुल कर दी जाती है। ग्रामीण क्षेत्रों में निर्धारित रोस्टर के अनुरूप बिजली आपूर्ति नहीं मिल पा रही है। भीषण गर्मी में लोग रात में चैन की नींद नहीं ले पा रहे हैं। अघोषित बिजली कटौती को लेकर ग्रामीणों को आक्रोश बढ़ता जा रह...