अलीगढ़, जून 27 -- अघोषित बिजली कटौती से त्रस्त व्यापारियों ने किया प्रदर्शन -व्यापारियों क्वार्सी से पैदल मार्च कर मुख्य अभियंता कार्यालय का किया घेराव, सौंपा ज्ञापन फोटो...... अलीगढ़, संवाददाता। शहर में लगातार हो रही अघोषित बिजली कटौती और अव्यवस्थित आपूर्ति व्यवस्था के खिलाफ गुरुवार को व्यापारियों का आक्रोश फूट पड़ा। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उ.प्र. के बैनर तले व्यापारियों ने क्वार्सी चौराहे से मुख्य अभियंता कार्यालय तक पैदल मार्च कर प्रदर्शन किया। कार्यालय का घेराव करने के बाद अधिशासी अभियंता को एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें अघोषित कटौती बंद कर सुचारु विद्युत आपूर्ति की मांग की गई। प्रदर्शन का नेतृत्व प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप गंगा ने किया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर शीघ्र ही व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो व्यापारी वर्ग आमरण अनशन...