हरिद्वार, जून 22 -- उपनगरी ज्वालापुर में ऊर्जा निगम की अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। पिछले 15 दिनों से उपकेंद्र ज्वालापुर की प्रथम सब डिविजन में बिना पूर्व सूचना के बिजली की सप्लाई बंद हो रही है। दिन में कई दफा बिजली की ट्रिपिंग हो जाती है। इस वजह से क्षेत्र की करीब 30 हजार की आबादी को बड़ी परेशानी उठानी पड़ रही है। कटौती के दौरान लोगों के कारोबार प्रभावित हो रहे है। रविवार को भी सब डिविजन में दिन में चार दफा बिजली की सप्लाई आधे घंटे से एक घंटे तक बंद हुई। उपनगरी ज्वालापुर की प्रथम सब डिविजन में रात को लोग बिजली की आपूर्ति कई दफा ठप होने से बेहाल है। क्षेत्र में रात और दिन में किसी भी समय बिना सूचना के बिजली गुल हो रही है। साथ ही दिन में फॉल्ट और मेंटिनेंस के लिए कई दफा बिजली सप्लाई बंद की जा रही है। गर्मी में लोग बिजली कटौती से त...