बाराबंकी, फरवरी 2 -- सूरतगंज। विद्युत विभाग की उदासीनता सूरतगंज ब्लॉक के ट्यूबवेल किसानों व ग्रामीणों पर भारी पड़ रही है। करीब 20 दिन से भोर में होने वाली अघोषित बिजली कतौटी और दोपहर आपूर्ति से लोग परेशान हैं। कई बार शिकायत हुई लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। ग्रामीणों ने आपूर्ति में सुधार न होने पर विद्युत उपकेंद्र पर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। सूरतगंज क्षेत्र में बिजली कटौती और लोकल फाल्ट से उपभोक्ताओं की मुसीबत बढ़ गई है। खेतों में सिंचाई के लिए लगे ट्यूबवेल नहीं चल पाने से किसान परेशान हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह पांच बजे बिजली कट जा रही है। इस दौरान उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कारण यह है कि बिजली न रहने पर घरों की छतों पर लगी पानी की टंकियां खाली पड़ी रहती हैं। जिससे पानी का संकट खड़ा हो रहा है। सुबह शौंच व नह...