गंगापार, जून 1 -- बारिश और तेज हवा में बिजली व्यवस्था खासी प्रभावित हुई है। हर रोज 12 घंटे तक लोगों को बिजली के बिना रहना पड़ रहा है। आने वाले बारिश के दिनों में यह परेशानी और बढ़ सकती है। बिजली कंपनी का अमला मेंटेनेंस की बात कह रहा है, लेकिन 15 दिन बाद भी यह काम पूरा नहीं हो सका है। खास कर यमुनापार के गौहनिया उपकेंद्र के विभिन्न क्षेत्रों में हर दिन कई बार बिजली कटौती की जा रही है। बिजली अमले की लापरवाही से लोग परेशान हैं। बताया जा रहा है उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली देने का दावा कागजों तक सीमित है। हकीकत में ग्रामीण उपभोक्ताओं को रोजाना 8 से 12घंटे तक बिना बिजली के गुजारने पड़ रहे हैं। सुबह हो या रात कभी भी बिजली गुल हो जाती है।आधी रात के वक्त यदि बिजली गुल हो जाए, तो अफसरों का फोन तक रिसीव नहीं होता। उपभोक्ताओं को सुबह तक इंतजार करना पड...