जौनपुर, जुलाई 9 -- जौनपुर, संवाददाता। जिले में इन दिनों बिजली की अघोषित कटौती से आम जनमानस परेशान है। पंपसेट और ट्यूबवेल बराबर नहीं चलने से किसान धान की रोपाई नहीं कर पा रहे हैं। लोगों को पेयजल की भी किल्लत हो रही है। बिजली न रहने से लोगों के पंखे कूलर नहीं चल पा रहे हैं जिससे भीषण गर्मी और उमस से लोगों का सोना बैठना कठिन हो गया है। हिसं सुइथाकला के अनुसार क्षेत्र में दो दिन से लगातार हो रही अघोषित बिजली कटौती से आम जनमानस व किसान परेशान हैं। धान की रोपाई कैसे करें, यह चिंता बनी है। 33 केवीए उपकेंद्र सुइथाकला व गुडबड़ी फीडर पर दो दिन से लगातार अघोषित बिजली कटौती हो रही है। कम्मरपुर के किसान विजय बहादुर सिंह, बसिरहां के बालकृष्ण तिवारी, भुसौडी के राम प्रवेश सिंह, बुमकहां निवासी भानुप्रताप सिंह, सवायन निवासी सुशील दीक्षित अन्य ने जिला प्रशा...