गंगापार, मई 26 -- प्रचंड गर्मी में बिजली व्यवस्था पूरी तरह से लड़खड़ा गई है। अघोषित बिजली कटौती से ग्रामीण पूरी तरह से परेशान हैं। एक तरफ प्रचंड गर्मी और दूसरी तरफ बिजली की ट्रिपिंग से बच्चे, बूढ़े विशेष रूप से परेशान हैं। लोगों के एसी, कूलर व पंखे शो पीस बन गए हैं। दिन हो या रात बिजली के आने-जाने का कोई समय निश्चित नहीं है। खासकर शाम के वक्त बिजली का गायब होना आम बात हो गई है। अघोषित बिजली कटौती ने ग्रामीणों की नींद उड़ा दी है। इन दिनों नींद ना पूरी होने के कारण लोग सिर दर्द से कुछ ज्यादा ही परेशान हैं। व्यापारियों और ग्रामीणों ने बताया कि बिजली गायब होने पर उपकेंद्र पर फोन करते हैं तो कर्मचारी केबल बॉक्स में खराबी, शटडाउन, फ्यूज व जंपर उड़ने आदि का हवाला देते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...