रुडकी, जुलाई 25 -- रुड़की नगर में लगातार हो रही अघोषित बिजली कटौती ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। न बिजली कटने का कोई तय समय है और न ही इसकी पूर्व सूचना, जिससे लोगों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है। एक ओर उमस भरी गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है, तो दूसरी ओर रोजमर्रा के कामकाज और व्यवसाय भी ठप पड़ने लगे हैं। शुक्रवार को भी नगर के विभिन्न इलाकों में घंटों बिजली गायब रही। गणेशपुर, प्रीत विहार, सुभाषनगर जैसे क्षेत्रों में दोपहर करीब एक बजे बिजली कट गई, जो चार बजे के बाद जाकर बहाल हो सकी। वहीं ब्रह्मपुर बिजलीघर से जुड़े शेरपुर, मयूर विहार, माजरा और शंकरपुरी में सुबह आठ बजे से बिजली आपूर्ति ठप रही, जिससे लोगों को दिन की शुरुआत से ही दिक्कतों का सामना करना पड़ा। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि बार-बार की बिजली कटौती से न के...