लखीमपुरखीरी, जुलाई 18 -- नगर व्यापार मंडल पलिया ने बिजली समस्याओं को लेकर ऊर्जा मंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम पलिया को सौंपा। ज्ञापन में कई मांगों को रखा गया है और शहर वासियों की समस्याओं को भी उठाया गया है। ऊर्जा मंत्री को संबोधित एसडीएम रत्नाकर मिश्रा को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि लगातार अघोषित कटौती की जा रही है। इससे आम जनता काफी परेशान है। बिजली विभाग समस्याओ का निराकरण नहीं कर रहा है। फाल्ट का बहाना बनाकर विद्युत आपूर्ति बन्द कर दी जाती है जिससे आम जनता काफी परेशान होती है। कई ट्रांसफार्मर काफी पुराने व जीर्ण शीर्ण अवस्था में हैं बदलवाने, फाल्ट तुरंत सही कराने को कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने की मांग की। इसके अलावा अन्य समस्याओं को उठाया है। इस दौरान नगर अध्यक्ष गौरव गुप्ता, कोषाध्यक्ष श्यामानंद, महामंत्री जसवीर फ्लोर, जिला मह...