सोनभद्र, सितम्बर 1 -- ओबरा, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय सुभाष तिराहे पर नगर के बिजली उपभोक्ताओं ने पीसीएल विभाग के अघोषित बिजली कटौती को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। रहवासियों ने जमकर विभाग के खिलाफ नारेबाजी किया और ओबरा पीसीएल विभाग को सबसे ज्यादा भ्रष्ट और लापरवाह ठराया। उन्होंने आरोप लगाया कि खनन क्षेत्र में निर्बाध बिजली दी जा रही है और जमकर धन का लूटपाट किया जा रहा है। अधिकारी वातानुकूलित कमरों से आकर उपभोक्ताओं की समस्याओं को हल नहीं करना चाहते हैं। घनी आबादी क्षेत्रों में घंटो घंटो विद्युत आपूर्ति बंद करके उपभोक्ताओं को सिर्फ़ फाल्ट के नाम पर परेशान किया जा रहा है। हताश होकर उपभोक्ताओं को सड़क पर उतरना पड़ रहा है। पीसीएल के अधिकारी कर्मचारियों को सरकारी आवासों में 24 घंटे बिजली मिल रही है भले आम जनता दिन रात बिजली के लिए जूझती रहे। हालात ...