नोएडा, जुलाई 6 -- नोएडा, संवाददाता। अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ रविवार को सेक्टर-56 आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों के नेतृत्व में सेक्टर के सैकड़ों लोगों ने बिजली घर पर प्रदर्शन किया। लोगों ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों पर सुबह पानी आने के समय बिजली कटौती का आरोप लगाते हुआ विरोध जताया। प्रधान संजय मावी के नेतृत्व में रविवार सुबह 10 बजे सेक्टर के 100 से अधिक लोग सामुदायिक केंद्र में एकत्रित हुए। यहां से सेक्टर-11 स्थित बिजली घर पर पहुंचे। लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि ऊर्जा निगम द्वारा रोजाना अघोषित बिजली कटौती की जा रही है। उस समय पर भी बिजली कटौती हो रही है, जब सुबह के समय पानी आने का समय होता है। उमस भरी गर्मी के समय रात में भी बिजली काट दी जाती है। लोगों का कहना है कि कई बार एसडीओ के आश्वासन के बाद भी स्थिति में कोई सुधार नहीं है। ...