बुलंदशहर, जून 16 -- भीषण गर्मी से जहां लोगों का हाल-बेहाल है। वहीं अघोषित कटौती और फाल्टों के साथ ट्रिपिंग की भरमार से उपभोक्ता बिजली संकट झेल रहे हैं। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में घंटेभर में कई बार ट्रिपिंग हो रही है। चार से पांच घंटे तक बिजली गुल रहना अब आम बात हो गई है। पावर कॉरपोरेशन के अफसर लगातार बेहतर सप्लाई के दावे धड़ाम हो रहे हैं। पिछले कई दिनों से लगातार दिन-रात से बिजली परेशान कर रही है। गर्मी में बिजली की मांग बढ़ने से जहां फाल्ट अधिक हो रहे हैं। वहीं, ट्रिपिंग और लो-बोल्टेज के कारण एसी, कूलर, पंखे तक नहीं चल पा रहे है। ऐसे में दिन का चैन और रात में नींद खराब हो रही है। शनिवार को खुर्जा डिविजन में विभिन्न स्थानों पर भारी बिजली किल्लत से जूझना पड़ा। दोपहर तक यह फाल्ट ठीक हुआ तो पलरा झाल बिजली घर से आ रही 33 केवीए के फाल्ट...